Tuesday, 3 January 2017

जींस धोने के तरीके

जींस तो हम सभी पहनते हैं। चाहे लड़के हों या लड़कियां जींस तो सभी को पहनना आरामदायक लगता है। यदि आप सोचते हैं कि जींस को बड़े प्‍यार से रगड़-रगड़ के धुलने से और प्रेस करने से इसकी लाइफ बढ़ेगी तो आप गलत सोचते हैं।

एक्सपर्ट्स की माने तो नई इसे कम से कम 6 महीने तक नहीं धेना चाहिए। जल्‍दी–जल्‍दी धुलने से जींस का मटीरियल खराब हो जाता है। और इसका रंग भी कच्चा हो जाता है। इसे धुलने से पानी की भी बहुत बर्बादी होती है। जींस धुलने के टिप्स अब आप सोच रहे होंगे कि यदि जींस गंदी हो जाए तो इसे कैसे साफ करें

आइए जानते हैं इसे साफ करने के ऐसे तरीके कि इसको नहीं होगा नुकसान।

फ्रीजर में रखें अगर आपकी जींस से बदबू नहीं जा रही है तो उसे कुछ देर के लिए फ्रीजर में रख दें। ऐसा करने से बदबू तो चली ही जाएगी, साथ ही उसमें मौजूद बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाएंगे। इसको अच्छी तरह तह करके एयर टाइट प्लास्टिक बैग में रखें। इस बैग को फ्रीजर में रख दें। इसके अलावा हाई टेंपरेचर पर रखकर भी आप जींस की बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं।

मशीन का कम से कम करें इस्‍तेमाल जींस को मशीन में धुलने से इसके रेशे घिसते हैं और कठोर भी होते हैं। इसे बाल्‍टी में कुछ देर के लिए भिगो कर रख और हाथ से ही धुलने की आदत डालें। जेंटल मोड पर धुलें अगर मशीन में जींस धुलते भी हैं तो इसे जेंटल मोड पर ही धुलें। इससे रंग फीका नहीं पड़ेगा। मगर कभी जींस को ड्रायर न करे ऐसा करने से जींस का मटीरियल खराब होता है। थ्री राउंड टेकनीक अपनाएं पहले जींस को डिजर्जेंट में 10-15 मिनट के लिए भिगो दें और बाद में इसे साफ पानी से 2-3 बार धो लें। इसके बाद आप इसपर फैबरिक साफफ्टनर लगाएं।

कौन सा डिजर्जेंट करें इस्‍तेमाल हलके डिजर्जेंट में ही धोए तथा इसे धोने के लिए ब्‍लीचिंग पाउडर का प्रयोग न करें। ऐसे डिटर्जेंट से जींस न धोएं जिसमें अधिक मात्रा में कास्टिक सोडा हो। कैसे धोएं जींस जीन्स को धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का ही प्रयोग करें।

गर्म पानी में जीन्स को धोने से इसका कलर निकल जाता है। तथा कपड़ा भी सिकुड़ जाता है। जीन्स को कभी ब्रश से घिसकर नहीं धोना चाहिए।

जींस को हमेशा उल्‍टा करके ही धुलें। दूसरे कपड़ो के साथ कभी न धेएं। किससे धुलें जींस सफेद रंग की जींस बहुत जल्‍दी गंदी होती है इसे साफ करने के लिए सिरका, अमोनिया और बेकिंग सोडा का इस्‍तेमाल करें। इन तीनों को मिलाकर इस पानी में करीब 15 मिनट के लिए जीन्स को भोगो दे। ऐसा करने से जींस आसानी से साफ हो जाएगी।

गलती से भी प्रेस न करें प्रेस करने से जींस खराब हो जाती है। आप एयर ड्रायर का प्रयोग कर सकते हैं। टैग पर लिखी बातों का ध्‍यान रखें जब आप नई जींस खरीदते हैं तो उसपे ढेर सारी बातें लिखी होती हैं। क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं। हमेशा उसे फॉलो करें।

No comments:

Post a Comment